+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, September 14, 2025
Latest Hindi NewsNews

रांची जिला के 5 विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी

Share the post

रांची. विधानसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के मतदान में रांची जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरे मतदान प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची वरुण रंजन द्वारा नज़र रखी जा रही है. कांके विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 182 और 183 में मतदाता अच्छी संख्या में मतदान करने पहुंचे हैं.

Leave a Response