

रांची. उलगुलाम न्याय महा रैली में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सूर्य ने हेमंत सोरेन का संदेश पालकर लोगों को भावुक कर दिया. मंच में आते ही कल्पना ने जोहर जोहर जोहर करके लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. कल्पना ने जैसे ही हेमंत सोरेन का संदेश पढ़ा, लोग जोर जोर से जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा का नारा गूंजने लगा.
add a comment