+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
CricketLatest Hindi NewsNews

कांके में सरहुल जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। कांके के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेंठ बालू ग्राम में सरहुल जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। ईद की सजावट टूट जाने के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ। इसके बाद मारपीट तक की नौबत आ गई। दोनों ओर से लाठी डंडे चले। हेंठ बालू में ईद की सजावट की गई थी। ईद की सजावट तोड़ने का आरोप एक पक्ष ने लगाया। इसी बात को लेकर पहले एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगे। फिर दोनों ओर से मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान महिलाएं भी शामिल रहीं। सरहुल जुलूस में निकले लोगों ने बताया की हरगढ़ी स्थान के पास मारपीट के बाद सरना झंडा को भी फेंक दिया गया। साथ ही साथ कई लोगों को लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। इसमें गांव के रवि पहान, पाहन नगदेव, मनक पाहन, संदीप पहान को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। मारपीट करने का आरोप आदम अंसारी, आरिफ अंसारी, मिंटू अंसारी, आबिद अंसारी पर लगे हैं। इस पूरे मामले को लेकर पिठोरिया थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे के अनुसार लड़ाई का असली वजह ईद की सजावट टूट जाने के बा द हुआ है। मारपीट की घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। पीड़ित व्यक्ति के परिजन के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। तथा नामजद दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर 24 घंटे के अंदर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना घटित होने के बाद ग्राम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस बल अगले आदेश तक व शांति बहाली होने तक तैनात रहेगी। ताकि इस प्रकार की हिंसक घटना दुबारा न हो।

Leave a Response