सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हो सकते हैं
रांची। चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान राजेश कुमार को शुक्रवार को रांची स्थित सीआरपीफएफ हेडक्वार्टर में श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव छत्तीसगढ़ के गैरेली भेजा जाएगा। गुरुवार को चाईबासा के टोटो में आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार शहीद हो गए थे। वहीं, तीन जवान घायल हुए। जिनमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। श्रद्धांजलि में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य लोग इस मौके पर शामिल हो सकते हैं।
बारुदी सुरंग की चपेट में आने से यह हादसा हुआ
नक्सलियों के बिछाए बारुदी सुरंग की चपेट में आने से यह हादसा हुआ था। बता दें कि चाईबासा के टोटों इलाके में सीआरपीएफ 209 बटालियन, जिला बल और झारखंड जगुआर के जवान सर्च अभियान चला रहे थे, इसी दौरान टोंटोे के सरजोमबुरु और तुम्बाहाका गांव के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ। इसमें कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार शहीद हो गए। जबकि तीन जवान घायल हो गए। जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था। सभी का मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है।