आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वा और चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर रहेंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर गढ़वा व चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 4 नवंबर को गढ़वा पहुंचेंगे. पीएम मोदी शहर के चेतना मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और गढ़वा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सत्येन्द्र नाथ तिवारी और भवनाथपुर के बीजेपी उम्मीदवार भानु प्रताप शाही के पक्ष में प्रचार करेंगे. पीएम मोदी की चुनावी सभा के लिए शहर के चेतना मैदान में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 4 नवंबर को लगभग 11:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर चेतना मैदान में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरेगा. वहीं, से कुछ ही दूरी पर बने मंच पर पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर चेतना मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. साथ ही सभा स्थल में लोगों के बैठने लिए कुर्सियां भी लगा दी गई हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
कार्यक्रम स्थल पर एसपीजी की नजर है. चार डॉग स्क्वायड सभा स्थल का मुआयना कर रहा है. साथ ही मैदान के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम से हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए वहीं, एनएसजी की टीम भी गढ़वा पहुंच चुकी है. पीएम मोदी यहां लगभग एक घंटे तक रुकेंगे. उसके बाद गढ़वा से चाईबासा के लिए रवाना हो जाएंगे.