छत्तीसगढ़ का रहने वाला एनडीआरएफ जवान का शव एयरपोर्ट पोखरटोली में पेड़ से लटका हुआ मिला
CRPF जवान ने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली
रांची। राजधानी में गुरुवार को 2 जवानों ने खुदकुशी कर ली। एक जवान ने फांसी लगा ली तो दूसरे ने खुद को गोली से उड़ा लिया। गुरुवार को पहली घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंबो गांव में सीआरपीएफ कैंप में हुई, जहां जवान राहुल कुमार ने ड्यूटी के दौरान इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली लगने के बाद जवान की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला था। वहीं, दूसरी घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की है। यहां पर पोखरटोली में एनडीआरएफ के एक जवान जय लकड़ा का शव पेड़ से लटका पाया गया। वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के सरगुजवा का रहने वाला था। गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने पेड़ से शव लटका देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। शव को उतारे जाने के बाद उसकी शिनाख्त एनडीआरएफ जवान के रूप में हुई। जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. झारखंड में पिछले एक साल में पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के 13 जवानों की खुदकुशी या अपने ही हथियार से गोली चलने की वजह से मौत की घटनाएं सामने आई हैं.
असम वाहिनी एनडीआरएफ में पोस्टेड था
एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि जय कुमार लड़का असम वाहिनी 1 एनडीआरएफ में पोस्टेड था। लकड़ा की पत्नी ने बताया कि 9-10 दिनों पहले छत्तीसगढ़ से ड्यूटी ज्वाइन करने को लेकर घर से निकले। लेकिन वो ड्यूटी ज्वाइन नहीं किया था। लकड़ा का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके बैग से कुछ एयर टिकट भी मिले। वो रांची कई बार आ चुका है।
सीआरपीएफ कैंप में जवान ने की आत्महत्या
झारखंड के बोकारो जिला के रहने वाले सीआरपीएफ जवान राहुल कुमार ने रांची स्थित अपने कैंप में आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने के बाद नगड़ी पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जवान जमीन पर गिरा पड़ा है और चारों तरफ खून बिखरा हुआ है। सीआरपीएफ जवानों को फायर की आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद राहुल के आत्महत्या की बात सामने आई। रांची के रूरल एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस ने भी जांच की है। जांच के बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया गया है.