+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, April 3, 2025
News

पहली बार SPAIN ने महिला WORLD कप FOOTBALL का खिताब जीतकर इतिहास रचा

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। सिडमी में खेले गए फीफा महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। दोनों ही टीम पहली बार वर्ल्ड के फाइनल में खेल रही थी। लेकिन बाजी स्पेन की टीम ने एक गोल मारकर अपने नाम कर ली। स्पेन ने फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से हराते हुए पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता। भारतीय समयानुसार रविवार की दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू हुए फाइनल का एकमात्र गोल 29वें मिनट में कप्तान ओल्गा कैरमोना ने किया, जिन्होंने सेमीफाइनल में भी गोल मारा था। दोनों ही टीमें पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचीं थीं। खिताबी मैच से पहले यूरोपियन चैंपियन इंग्लिश टीम को भले ही फेवरेट बताया जा रहा था, लेकिन फाइनल में उनकी एक न चली। 2019 के वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 13 गोल करने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी इंग्लैंड को दूसरी पोजिशन से ही संतोष करना पड़ा।

तीसरे पर रहा स्वीडन
स्वीडन ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्वीडन की तरफ से फ्रिडोलिना रोल्फो और कोसोवरे असलानी ने गोल किए। यह चौथा अवसर है जब स्वीडन ने सेमीफाइनल में हारने के बाद तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट का निराशाजनक अंत रहा। उसने सह मेजबान का फायदा उठाकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

ऐसा रहा स्पेन का स्वपनिल सफर
अपने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेल रही स्पेन ने सेमीफाइनल में स्वीडन पर बेहद नाटकीय अंदाज में 2-1 से जीत हासिल की थी। मुकाबले के तीनों गोल मैच के आखिरी 10 मिनट में आए थे। इस दौरान स्पेन ने बेहद जुझारू प्रदर्शन से प्रभावित किया था। इंग्लैंड और स्पेन की भिड़ंत आखिरी बार पिछले साल यूरोपियन चैंपियनशिप में हुई थी। तब क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड ने 2-1 से जीत हासिल की थी। टीम ने जीत के इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए फाइनल में जर्मनी को हराया और पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। बावजूद इसके इंग्लैंड इसका मनोवैज्ञानिक फायदा नहीं ले पाई। स्पेन ने महिला फीफा विश्व कप 2023 का खिताब जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया। मैच का एकमात्र गोल स्पेन की कप्तान ओल्गा कारमोना ने 29वें मिनट में दागा और टीम को चैंपियन बनने में मदद की। स्पेन की टीम पहली बार महिला फीफा विश्व कप चैंपियन बनी है।

Here’s the best

Best Young Player: Salma Paralluelo

Golden Ball Award: Aitana Bonmati

Golden Glove Award: Mary Earps

Golden Boot Award: Hinata Miyazawa

Leave a Response