+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
Sport

सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग : बहु बाजार । अरगोड़ा ।मोरहाबादी एक्सप्रेस की टीम जीती

oplus_0
Share the post

रांची। सीएए की ओर से आओजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में बहु बाजार, अरगोड़ा, मोरहाबादी एक्सप्रेस की टीम ने जीत दर्ज की। प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में नव झारखंड बहु बाजार ने दुबलिया को 2-0 से हराया। 50वें मिनट में जॉय टोप्पो व 64वें मिनट में नेलसन ने गोल किया। वहीं, दूसरे मैच में अरगोड़ा ने ब्रांबे को 2-0 से पराजित किया। 11वें मिनट में सचिन मुंडा व 60वें मिनट में सुरेश मुंडा ने गोल दागा। स्टेडियम ग्राउंड मोरहाबादी एक्सप्रेस ने अमर भारती को 3-1 से हराया। हालांकि तीसरे मिनट में अमर भारती के अभिषेक कुजूर ने गोल मारा। लेकिन मोरहाबादी के लिए 18वें मिनट में संजय खलखो ने गोलकर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद 26वें मिनट में विवेक मुंडा व 71वें मिनट में रोहित मुंडा ने गोलकर टीम को शानदार जीत दिला दी। दूसरा मैच स्वर्णरेखा व एकंबा का गोल रहित पर छूटा।

Leave a Response