+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
NewsPoliticsVideos

वीडियो में देखें- वन कर्मियों ने एक बुर्जग को जंगल की सूखी टहनियां ले जाने पर उठक-बैठक कराई

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

झारखंड लेटेस्ट न्यूज

रांची। चतरा जिला में वन कर्मियों ने एक वृद्ध को जंगल में ही उठक-बैठक करा दी। उतरी वन प्रमंडल अंतर्गत प्रतापपुर में एक बुजुर्ग अपनी पत्नी व बोते के साथ जंगल में सूखी टहनियां घर ले जा रहा था। ताकि उस टहनियों से वे अपने मिट्टी के घर को घेरता। उस सूखी टहनियों से खाना बनाने के लिए जलावन का काम आता। लेकिन ये सब वन कर्मियों को अच्छा नहीं लगा। उन वन कर्मियों में जरा सी भी रहम इस बुढ़े के लिए नहीं आया। अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए वन कर्मियों ने जंगल की बेकार पड़ी सूखी टहनियां ले जाने वाले बुढ़े को सबसे सामने उठक-बैठक करने पर मजबूर कर दिया। ये लाचार व बेबस बुढ़ा वन कर्मियों के डर से अपनी पत्नी, पोते व गांव वालों के सामने ही उठक-बैठक करने लगा। जरा, सोंचिए क्या एक गरीब जंगल से सूखी टहनी नहीं ले सकता। क्या इसके ले जाने पर वनकर्मी अपनी धौंस दिखाकर बुढ़े को उठक-बैठक करा देंगे।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, जो ऐसा किया उस पर सख्त कार्रवाई करें

वन कर्मियों द्वारा वृद्ध को उठक-बैठक कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिर क्या यह मामला तुरंत तूल पकड़ लिया। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले पर ट्विट किया, माफिया पूरा जंग साफ कर रहे हैं। कोई अपने उपयोग के लिए सूखी टहनियां जंगल से ले जा रहा है तो वन कर्मियों के द्वारा जुल्म किया जा रहा। गरीब आदिवासियों पर इस तरह का जुल्म करना कहां तक वाजिब है। हालांकि वायरल वीडियो पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए डीसी चतरा को उक्त मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश दे दिया है। इस मामले में डीएफओ राहुल मीणा ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के बजाय कहा कि उतना बड़ा मामला नहीं है, जितना बनाया जा रहा।

News Box Bharat latest news

Leave a Response