+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, August 27, 2025
News

आग उगल रही गर्मी को लेकर 21 तक नहीं खुलेंगे स्कूल

Share the post

झारखंड एजुकेशन लेटेस्ट न्यूज

रांची। झारखंड राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने व लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गौर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) व सभी जिलों के विद्यालयों 21 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। केजी क्लास से क्लास-8 तक के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, कलास-9 से क्लास-12 तक के क्लास सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से यह तीसरा आदेश छुट्टी को लेकर निकाला गया है। इससे पहले 12 से 14 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश आए थे। फिर 14 से 19 तक छुट्टी का आया था। अब इसे आगे बढ़ाकर 21 जून तक के लिए कर दिया गया है। यह आदेश झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार जारी किया है।

News Box Bharat latest news

Leave a Response