रिकॉर्ड मैच : चैंपियन मेकॉन ने 17 | स्पोर्टिंग यूनियन ने 6 व कोकर ने 5 गोल विपक्षी टीम पर दागे | मेकॉन के रोहित ने रिकॉर्ड 12 गोल अकेले किए
– सीएए सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग : 4 मैच में 31 गोल हुए
– शंकर उरांव ने पांच गोल किए
रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को होटवाल के खेलगाव के दोनों ग्राउंड में कुल 31 गोल 4 मैच में हुए। प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में बिरसा क्लब कोकर ने आदर्श स्पोर्ट्स को 5-0 से पराजित किया। सचिन ने छठे व 42वें मिनट में, सुमित ने 38वें, अंकित ने 54वें व सुशील ने 62वें मिनट में गोल दागा। वहीं, दूसरे मुकाबले में सत्र 2023 की चैंपियन मेकॉन ने न्यू झारखंड नामकुम को 17-0 से धो डाला। यह पहली बाहै कि सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में इतने गोल हुए। इस मैच में मेकॉन के स्टार खिलाड़ी रोहित तिग्गा ने रिकॉर्ड 12 गोल किए। रोहित ने चौथे, 8वें, 33वें, 39वें, 43वें, 45वें, 53वें, 54वें, 58वें, 60वें, 66वें व 69वें मिनट में गोल किए। इसके अलावा शंकर उरांव ने भी पांच गोल जमाए। शंकर ने यह गोल 26वें, 47वें, 49वें, 55वें व 56वें मिनट में किया। यह सीएए के इतिहास में पहली बार है कि किसी खिलाड़ी ने अकेले एक मैच में 12 गोल किया। यानि रोहित ने 4 हैट्रिक गोल अपने नाम किए। साथ ही शंकर ने भी अपना हैट्रिक पूरा किया।
स्पोर्टिंग के लिए कैफ व सुनील ने भी लगाए हैट्रिक
स्टेडियम ग्राउंड में खेला गया पहला मुकाबला जेएसएसपीएस व ब्लैक टाइगर का 1-1 पर छूटा। 48वें मिनट में जेएसएसपीएस की ओर से सागेन मरांडी व ब्लैक टाइगर की तरफ से 53वें मिनट में ललित ने गोल मारा। दूसरे मैच में स्पोर्टिंग यूनियन ने आसानी से कांके को 6-1 से हराया। 19वें, 30वें, 53वें मिनट में सुनील उरांव व मो. कैफ ने 35वें, 46वें व 48वें मिनट में गोल दागा। कांके की ओर से एक मात्र गोल 28वें मिनट में विजय ने किया।
2 जून के मुकाबले
प्रैक्टिस ग्राउंड : अमर भारती बनाम मोरहाबादी एफसी (2.30 बजे से), सेरसा बनाम स्वर्णरेखा (3.45 बजे से)
स्टेडियम ग्राउंड : बांधगाड़ी बनाम बिजय क्लब बड़ा घाघरा (2.30 बजे से), अरगोड़ा बनाम कव्वाली (3.45 बजे से)