दिन के 12.10 बजे मंत्री आलमगीर आलम को लेकर Ed कार्यालय पहुंची | आज से 6 दिनों के रिमांड पर | पूछताछ शुरू
रांची। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED की टीम ने होटवार जेल से लेकर दिन के 12.10 बजे ईडी कार्यालय पहुंच गई। गिरफ्तार मंत्री आलम को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय लाया गया है। आज से आलमगीर आलम 6 दिनों की ED रिमांड पर है। 6 दिनों तक मंत्री आलमगीर आलम से ईडी पूछताछ करेगी। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री आलम से ईडी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। 6 मई 2024 को मंत्री के पीएस संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी के रेड में करोड़ों रुपए कैश बरामद किए गए थे। इसी के बाद से मंत्री निशाने पर थे। फिर ईडी ने मंत्री को समन भेजकर बुलाया। मंगलवार व बुधवार को मंत्री ईडी कार्यालय आए। दो दिनों तक चले पूछताछ के बाद ईडी ने मंत्री को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था।
गुरुवार को कोर्ट ने 6 दिनों का रिमांड दिया
बता दें कि पीएमएलए कोर्टरांची ने गुरुवार 16 मई को ग्रामीण विकास मामलों के मंत्री आलमगीर आलम को 6 दिनों की ईडी को रिमांड दिया था। ईडी ने बुधवार शाम टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को मेडिकल जांच के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से ही मंत्री को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। गुरुवार की रात मंत्री की जेल में ही कटी। ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने मंत्री आलम को दस दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की कोर्ट से अनुमति मांगी थी। आलम के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आलम को 6 दिन की रिमांड दिया था। ईडी की जांच और जांच में 37 करोड़ रुपए की कैश बरामदी को लेकर झारखंड में सियासी बवाल मचा हुआ है।
मामला टेंडर कमीशन से जुड़ा है
मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने रिमांड नोट में आरोप लगाया कि साल 2023 में गिरफ्तार तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार राम टेंडर आवंटन के बदले कमीशन लिया करते थे, जिसमें से 1.5 फीसदी कमीशन मंत्री आलमगीर आलम को जाता था। ईडी ने जांच के दौरान 6 से 8 मई तक मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम समेत अन्य के 6 ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी थी, जहां से साढ़े 37 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे।