+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
Sport

रांची जिला अंडर-15 बालक टीम प्रमंडलीय सुब्रतो फुटबॉल चैंपियन

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

Subroto Football 2025 : रांची जिला अंडर-15 ब्वॉयज टीम ने प्रमंडलीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का सपना साकार किया। गुमला में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में रांची जिला की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद गुमला को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इसी के साथ रांची जिला की टीम अब राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरेगी। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेलगांव में 16 से 19 जुलाई तक खेला जाएगा। रांची की टीम ने फाइनल मुकाबले में गुमला के साथ 1-1 ड्रा रखा। मैच का सहारा रेफरी ने पेनल्टी शूटआउट से लिया। जहां रांची जिला की टीम ने बाजी मार ली। रांची जिला के चैंपियन बनने पर डीईओ विनय कुमार, डीएसई बादल राज, एडीपीओ पंकज कुमार, एपीओ अखिलेश कुमार, सतीश कुमार ने खिलाड़ियों बधाई दिए। रांची टीम के साथ बीपीओ पंकज तिर्की, मैनेजर शारीरिक शिक्षक बिंदेश्वर महतो, कोच आलोक बा का सराहनीय योगदान रहा। शनिवार को चैंपियन टीम को डीएसई बादल राज सम्मानित करेंगे।

Leave a Response