JSCA कंट्री क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पद पर राजेश वर्मा ‘बॉबी’ ने मारी बाजी | सुनील कुमार साहू हारे
61 वोट से जीते bobby
रांची। पहली बार कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) के हुए चुनाव में वर्तमान सीसीसी अध्यक्ष राजेश वर्मा ‘बॉबी’ ने बाजी मार दी। सीसीसी के हुए चुनाव में कुल 634 वोट पड़े। अध्यक्ष में बॉबी को 344 और सुनील कुमार साहू को 283 वोट पड़े। 7 वोट रद्द हुए। इस चुनाव में मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी वोट डाले। 2012 में कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) बनने के बाद पहली बार मतदान के जरिए चुनाव हुआ। इसके पहले अब तक जेएससीए के सदस्य सर्वसम्मति से क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव करते थे। चुनाव में दो गुट आमने-सामने थे, एक गुट की अगुवाई वर्तमान सीसीसी अध्यक्ष राजेश वर्मा बॉबी कर रहे थे। वहीं, दूसरे गुट का नेतृत्व सुनील कुमार साहू कर रहे थे। इन दोनों के अलावा 24 प्रत्याशियों ने नामिनेशन किया था, जिनमें से 12 कमेटी मेंबर चुने गए । अध्यक्ष सहित दोनों टीमों से 12-12 सदस्य मैदान में थे।
779 में 634 वोट डाले गए
कंट्री क्रिकेट क्लब के चुनाव में 779 वोटरों में 634 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में एक अध्यक्ष और 12 कमेटी मेंबर चुने गए।
ये जीते
राजेश वर्मा ‘बॉबी’ (अध्यक्ष)
ये हारे
सुनील कुमार साहू (अध्यक्ष)
ये लड़े थे चुनाव
बॉबी (अध्यक्ष): अजीत कुमार, अर्शे आलम, भानु प्रताप, गुरुदयाल नामधारी, इंद्र शेखर, नीतिन सर्राफ, पवन कुमार, राहुल झा, राजीव रंजन, संजय पांडेय, सुशील कुमार, विशाखा झा (सभी मेंबर के लिए)
सुनील साहू (अध्यक्ष) : विभूति भूषण प्रसाद, विनय बिहारी, दिनेश कुमार, जय कुमार सिन्हा, माे. राशिद, राजदीप सिंह, राजेश कुमार वर्मा, रुद्रदेव कुमार, संजय कुमार विद्रोही, शिवेंद्र नाथ दुबे, सुनील कुमार सिंह, श्वेता बुधिया (सभी मेंबर के लिए)