+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
Latest Hindi NewsNews

राष्ट्रपति का कार्यक्रम : रांची में 19 व 20 सितंबर को निषेधाज्ञा | Drones-Paragliding व Hot Air Ballons पूर्णतः वर्जित

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। 19-20 सितंबर 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रांची भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उपायुक्त, रांची के निदेश के आलोक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से राष्ट्रपति के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में Drones, Paragliding and Hot Air Ballons पूर्णतः वर्जित एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर, रांची द्वारा No Drone Zone घोषित किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल दण्डाधिकारी सदर, रांची द्वारा बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा जारी की है।

  • 19.09.2024 को बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से राजभवन व 20.09.2024 को राजभवन से अरगोड़ा चौक से कडरु होते हुए राजेन्द्र चौक से सदाबहार चौक से ICAR National Institute of Secondary Agriculture, Tata Road, Namkum, Ranchi के 200 मीटर की परिधि को Drones, Paragliding and Hot Air Ballons के संदर्भ में No Fly Zone घोषित किया गया है, साथ ही उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर Drones, Paragliding and Hot Air Ballons पूर्णतः वर्जित रहेंगे। यह निषेधाज्ञा 19 व 20 सितंबर 2024 के प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए लागू रहेगा।

Leave a Response