आजसू नेता लाडले खान पर गोली चलाने व रंगदारी मांगने के आरोप में अपराधी मनु व शेखू को पुलिस ने दबोचा
रांची। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने रंगदारी मांगने और गोली फायरिंग करने के आरोप में दो अपराधी मनु कुरैशी उर्फ शमशेर कुरैशी और तौकीद मलिक उर्फ़ शेखू को गिरफ्तार कर लिया है। इदरीस नगर कांटाटोली के इरशाद रजा उर्फ लाडले खान (आजसू नेता) ने लोअर बाजार थाना में लिखित आवेदन दिया कि मनु व शेखू ने रंगदारी मांगा व मेरे गोली चलाई। इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया। टीम ने छापेमारी कर मनु व शेखू को तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, दो मैगजिन, 7.65 बोर की 6 गोली बरामद किया। पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो की लेन देने के कारण हुए विवाद के कारण ही अभियुक्तों ने इस घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पुराना अपराधिक रिकार्ड रहा है।
add a comment