+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
IndiaLatest Hindi News

राम मंदिर की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले | पीएम करेंगे 2024 में उद्घाटन

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

नेशनल लेटेस्ट न्यूज

रांची। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में हो जाएगा। इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा आधुनिक तकनीक से लैस होगी। सुरक्षा का ऐसा खाका खींचा जा रहा है, जिससे रामलला के भक्तों को असुविधा न हो। मंदिर के सुरक्षा प्लान की तैयारी का जिम्मा सीआईएसएफ के हवाले कर दिया है। सीआईएसएफ के डीजी सहित दूसरे अधिकारियों ने हाल ही में राम मंदिर परिसर का दौरा किया था। सीआईएसएफ की कंसल्टेंसी विंग इस पूरे प्लान को तैयार करेगी। अगले साल जनवरी में मंदिर के उद्घाटन से पहले सीआईएसएफ अपना सुरक्षा का ताना-बाना यहां पर तैयार कर लेगी। सीआईएसफ की रणनीति में राम जन्मभूमि परिसर को अधिक से अधिक तकनीकी सुरक्षा कवच प्रदान करना है, जिसमें एंटी ड्रोन तकनीक भी शामिल रह सकता है। सुरक्षा ऐसी होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। अभी राम जन्मभूमि की सुरक्षा में सीआरपीएफ पुलिस और पीएसी तैनात है सूत्रों के मुताबिक जहां गर्भगृह की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले हैं तो वही अन्य बाहरी सुरक्षा पुलिस के हवाले हैं।

10 दिन पहले होगा प्राण प्रतिष्ठा

 देशभर के लगभग 5 लाख मंदिर अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (मूर्ति प्रतिष्ठा) में कम से कम 10 दिन पहले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। आयोजनों में नाम-संकीर्तन (पवित्र नामों का सामूहिक जप) शामिल होगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर कोई अयोध्या नहीं आ सकता। आरएसएस देश भर में लगभग पांच लाख मंदिरों में नाम-संकीर्तन और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है। देश में लगभग 2.5 लाख ग्राम पंचायतें हैं, लगभग सभी में एक मंदिर है। देश भर के सभी जिलों के अन्य 2.5 लाख मंदिर पूरे देश को ‘राममय’ बनाने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित करेंगे। सड़कों या शहर के चौराहों पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।

News Box Bharat latest news

Leave a Response