+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
SportWorld

Paris Olympic 2024 Closing : टॉम क्रूज-स्नूप डॉग ने इवेंट को बनाया धमाकेदार | श्रीजेश-मनु भाकर रहे भारत के ध्वजवाहक

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

अमेरिका के खिलाड़ियों की रही बादशाहत, 2028 में अमेरिका करेगा मेजबानी

रांची। पेरिस ओलिंपिक 2024 खेलों का समापन रविवार देर रात हुआ। रंगारंग समारोह के बीच विश्व में खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ का जब समापन हुआ तो पेरिस ओलिंपिक 2024 कमेटी के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट ने अपनी स्पीच में कहा कि यह ओलिंपिक खेलों का समापन नहीं है, ये तो केवल उद्घाटन समारोह की समाप्ति है और विश्राम है। समापन समारोह की शुरुआत फ्रांस के तैराक लियोन मार्चेंड ने ओलिंपिक फ्लेम बुझाकर की और अंत में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ ओलिंपिक झंडे के साथ हवाई जहाज़ से कूद गए। रेड हॉट चिली पेपर्स ने म्यूजिक बजाया और इस तरह LA28 ओलिंपिक को अगले आयोजन के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई। पिछले दो हफ्तों से अपनी पूरी ज़िंदगी की मेहनत लगाने वाले खिलाड़ियों ने देशों की परेड में हिस्सा लिया। भारतीय दल की अगुवाई मनु भाकर और पीआर श्रीजेश ने की।

78000 से ज़्यादा लोगों ने देखा शो

स्टेड डी फ्रांस रंग-बिरंगे रोशनी से जगमगा उठा, जहां 78,000 से ज़्यादा लोगों ने आतिशबाजी, कला, नृत्य और संगीत का शानदार शो देखा। फीनिक्स और काविंस्की ने स्टेडियम में परफॉर्म किया। ओलिंपिक कमिटी के प्रमुख थॉमस बाक और पेरिस 2024 ओलिंपिक कमिटी के प्रमुख टोनी एस्टांगुएट ने भाषण दिए।

बाक व लियोन ने ओलिंपिक फ्लेम बुझाई

टॉम क्रूज़, स्नूप डॉग, डॉ. ड्रे, बिली इलिश, रेड हॉट चिली पेपर्स और एच.ई.आर. ने LA28 को ओलंपिक सौंपने के बाद परफॉर्म किया, जिससे अगले ओलिंपिक के लिए हमारी उम्मीदें और बढ़ गईं। लॉस एंजिल्स तीसरी बार ओलिंपिक खेलों की मेज़बानी करेगा और साल 2028 में अपनी चमक दिखाएगा। ओलिंपिक कमिटी के प्रमुख थॉमस बाक ने खिलाड़ियों और फ्रांसीसी तैराक लियोन मार्चेंड के साथ मिलकर ओलिंपिक की फ्लेम बुझाई और 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का आधिकारिक तौर पर समापन किया।

अमेरिका की टीम नंबर वन रही

अमेरिका के खिलाड़ियों ने 40 गोल्ड, 44 सिल्वर व 42 ब्रॉन्ज सहित कुल 126 मेडल देश के झोली में डालकर नंबर वन रहे। चीन की टीम 40 गोल्ड, 27 सिल्वर व 24 ब्रॉन्ज हासिल कर नंबर 2 पर रही। वहीं, जापान की टीम ने 20 गोल्ड, 12 सिल्वर व 13 ब्रॉन्ज जीतकर तीसरे नंबर पर रही। भारत एक सिल्वर व 5 ब्रॉन्ज हासिल पर मेडल टेबर पर 71वें स्थान पर व पाकिस्तान एक गोल्ड जीतकर 62वें स्थान पर रही।

Leave a Response