+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, July 19, 2025
Latest Hindi NewsNews

BJP के गोगो दीदी योजना के सवाल पर सीएम ने कहा-फर्जी लोग भी सिपाही-क्लर्क का फर्जी फॉर्म निकालकर ठगते हैं

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। कैबिनेट की बैठक खत्म खत्म होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार पूरे राज्य के जनता के लिए काम कर रही है। आज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले राज्य के जनता के लिए लिया गया। अब आप लोग इसे कैसे देखते हैं व कैसे दिखाते हैं ये आप पर निर्भर करता है। हरियाणा-जेएंडके चुनाव नतीजे के सवाल पर सीएम ने कहा कि हरियाणा व जेएंडके का रिजल्ट उस राज्य के लिए है। जिनलोगों ने इस चुनाव में भाग लिया उनलोगों को बहुत बहुत बधाई। मुझे लगता है कि कैबिनेट की बैठक की चिंता कम है… आपलोगों को चिंता ज्यादा है। बीजेपी के गोगो दीदी योजना के सवाल पर सीएम ने कहा कि फर्जी लोग भी सिपाही-क्लर्क का फर्जी फॉर्म भरवाकर ठगते हैं। ठगते हैं कि नहीं…आपलोग देखा है कि नहीं कितने फॉर्ड लोग पूरे देश में हैं। कभी लॉटरी के टिकट के तरह बांट रहे हैं तो बांट रहे हैं। जब ठगाएंगे तो अपना सर फोड़ेंगे। सीएम ने कहा कि कैबिनेट के बैठक में झारखंड के जो 25 बच्चों को विदेश में पढ़ने के लिए भेजा जाता है अब इसे बढ़ाकर 50 कर दिया गया है।

Leave a Response