+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNewsWorld

2000 पाउंड वजन के तीन बमों का इस्तेमाल: नमाज के समय गाजा सिटी स्कूल पर इजरायल के हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post
Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat

रांची। गाजा शहर के दाराज इलाके में अल-ताबिन स्कूल को इजरायली मिसाइलों द्वारा नष्ट किए जाने से 100 से अधिक लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर है। गाजा मीडिया कार्यालय ने कहा कि इज़राइल ने अल-दराज स्कूल पर हमले के लिए 2,000 पाउंड के बमों का इस्तेमाल किया। इजरायली सेना ने गाजा शहर के अल-दराज पड़ोस में अल-ताबिन स्कूल पर अपने हमले में 2,000 पाउंड (907 किलोग्राम) वजन के तीन बमों का इस्तेमाल किया। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, हमला तब हुआ जब जब लोग नमाज़ अदा कर रहे थे। इस हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, स्कूल में आग लग गई है और बचाव दल उसे बुझाने के लिए काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की एंबुलेंस एवं आपात सेवा ने बताया कि मध्य गाजा के ताबीन स्कूल पर हुए हवाई हमले में 47 लोग घायल भी हुए हैं। इजराइली सेना ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने स्कूल के भीतर हमास के कमान केंद्र को निशाना बनाया। हालांकि, उसने इसकी पुष्टि के लिए कोई सबूत नहीं दिया।

Leave a Response