+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र : आज अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा | विपक्ष सरकार के कार्यकाल का जवाब मांगेगी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में आज यानी 29 जुलाई कोअनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। सरकार को सदन व सदन से बाहर घेरने को लेकर बीजेपी के विधायकों ने रविवार रात रणनीति बनाई। भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता अमर बाउरी की उपस्थिति में पार्टी के 19 विधायकों ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि मानसून सत्र के शेष पांच दिनों में पार्टी सरकार से पांच वर्षों का हिसाब मांगेगी। अमर बाउरी ने कहा कि विपक्ष सरकार से पूछेगा कि राज्य में डेमोग्राफिक चेंज और घुसपैठ का जिम्मेवार कौन है। जिन वादों को 2019 में वह जनता से कर के सत्ता में आये थे उन वादों का क्या हुआ। आज राज्य के कर्मचारी सड़क पर हैं और सरकार अपनी ताकत से आंदोलन की आवाज को दबाना चाहती है।

संथाल में आदिवासियों की आबादी घट रही

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि आज संथाल में आदिवासियों की आबादी घटती जा रही है और बांग्लादेशी मुस्लिमों की आबादी बढ़ती जा रही है। पूरा संथाल बांग्लादेश में तब्दील होते जा रहा है। ऐसे में सदन के अंदर और बाहर भाजपा यह सवाल उठाएगी कि आदिवासी हितों की बात करने वाली सरकार ने आदिवासियों की घटती आबादी पर क्या किया। बता दें कि 30 जुलाई को झारखंड विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। 31 जुलाई को प्रश्न काल और राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। 2 अगस्त को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक व राजकीय कार्य के साथ सत्र समाप्त हो जाएगा।

Leave a Response