झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र: हंगामें को लेकर सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित
रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्ष के हंगामें को लेकर सदन की कार्यवाही 20 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 11.5 मिनट में सदन शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष जमकर हंगामा करने लगा। इसके बाद स्पीकर ने 20 मिनट तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। पक्ष व विपक्ष के बीच सदन के अंदर व बाहर जमकर पॉलिटिक्स चल रही है। अभी तक सदन का माहौल काफी गर्म रहा है, सदन के अंदर विपक्ष लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा करता रहा है, लेकिन वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पास हो गया है। सत्र के चौथे दिन भी सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं। विपक्ष लगातार राज्य की विधि-व्यवस्था, सुखाड़ और नियोजन सहित अन्य मुद्दों को लेकर सदन के अंदर और बाहर हंगामा कर रहा। प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य चौथे दिन होने हैं। आज सदन में प्रतियोगी परीक्षा में कदाचार रोकने सहित अन्य विधेयकों पर चर्चा होगी। इसके अलावे प्रश्नकाल के जरिए विपक्ष सरकार पर नियोजन नीति सहित विभिन्न मुद्दों पर निशाना साधते हुए नजर आएगा। मंगलवार को ध्वनि मत से ही झारखंड विनियोग(संख्या) विधेयक 2022-23 भी सदन में पास हो गया।