रांची। झारखंड सहित 16 राज्यों में आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस संबंध में सभी राज्यों को चिट्ठी भेज दी गई है। सोमवार (25 नवंबर 2024) को चुनाव आयोग के सचिव अश्वनी कुमार मोहाल ने झारखंड और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। चुनाव आयोग के सचिव ने मुख्य सचिवों और को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें कहा है कि झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 और और कई राज्यों में विधानसभा एवं लोकसभा के उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आपके राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई थी। 15 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा एवं लोकसभा के लिए उपचुनावों की तारीखों की घोषणा की थी। बता दें कि झारखंड में दो चरणों में 12 व 20 नवंबर को चुनाव हुए थे व 23 नवंबर को नतीजे आए थे।
add a comment