+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
HealthNews

मोबाइल मेडिकल यूनिट झारखंड के पांच जिलों में देगी स्वास्थ्य सुविधा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

झारखंड लेटेस्ट न्यूज

रांची। झारखंड में मोबाइल मेडिकल की सुविधा से आमलोगों को बहुत ही फायदा होगा। एक दिन पहले ही एमएसडी फार्मास्यूटिकल्स और स्माइल फाउंडेशन के साथ साझेदारी में सीएम हेमंत सोरेन ने मोबाइल मेडिकल इकाइयों को हरी झंडी दिखाई थी। ‘स्माइल ऑन व्हील्स’ नामक इस कार्यक्रम का लक्ष्य झारखंड के पश्चिम सिंहभूम, साहेबगंज, चतरा, दुमका और गढ़वा जिलों में 2 लाख से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना है। यह पहल इन जिलों के लगभग 60 गांवों तक पहुंचेगी। कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य सरकार की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करना है। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट योग्य डॉक्टरों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, प्वाइंट-ऑफ-केयर और डायग्नोस्टिक सेवाओं और दवाओं से लैस होगी। जहां यह मोबाइल मेडिकल यूनिट मुफ्त ओपीडी सेवाएं और दवाएं प्रदान करेगा, वहीं गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करने में मदद करेगा।

स्वास्थ्य में सुधार करना प्राथमिकता : रेहान खान

एमएसडी फार्मास्यूटिकल्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रेहान ए खान ने कहा कि एमएसडी में हम लोगों के स्वास्थ्य में सुधार करना चाहते हैं। सरकार, एमएसडी फार्मा और स्माइल फाउंडेशन के बीच यह साझा प्रयास स्वास्थ्य देखभाल चुनौतियों का समाधान करने और नागरिकों की भलाई में सुधार करने के लिए मिलकर काम करने के महत्व को दर्शाता है। एमएसडी फार्मास्यूटिकल्स इंडिया की कार्यकारी निदेशक- पब्लिक पालिसी, कम्युनिकेशन्स व् मार्किट एक्सेस नीलिमा द्विवेदी, स्माइल फाउंडेशन के को फाउंडर व् एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी शांतनु मिश्रा और स्माइल फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रम सिंह वर्मा ने संयुक्त रूप से से कहा कि स्माइल ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत गांवों और वंचित समुदायों के लिए विशेष डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और दवाओं के साथ अच्छी तरह से सज्जित मोबाइल चिकित्सा यूनिट्स द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं सभी नागरिकों तक पहुंचाई जाएँगी । इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं असेवित या अल्पसेवित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के दरवाजे तक पहुंचे।

News Box Bharat latest news

Leave a Response