+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
News

लापता लारेब आरिफ का शव बड़ा तालाब में मिला

Share the post

रांची! रांची के बड़ा तालाब में एक युवक का तैरता हुआ शव मिला. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने युवक के शव को तालाब में तैरता हुआ देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. वहीं, इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. मृक युवक के शव की पहचान लारेब आरिफ (25 वर्ष) के रूप में हुई है. लारेब पिछले 31 दिसंबर 2023 की रात से लापता था. 31 दिसंबर से लारेब आरिफ के लापता होने पर पिता अकरम आरिफ ने सुखदेव नगर थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मृतक युवक राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना के शाह बाग का रहने वाला था. लारेब कुछ दिनों पहले ही दुबई से अपने घर आया था. बॉडी में कई जगह चोट के निशान है, वहीं, लारेब का शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश है.

Leave a Response