रांची में अपराधी बैखौफ: कांके ब्लॉक के पास दिनदहाड़े जमीन कारोबारी अवधेश यादव को गोली मारी गई
एसएसपी ने अस्पताल में घायल अवधेश से की मुलाकात
रांची। राजधानी में अपराधी बैखौफ हो गए हैं, हर दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देकर शहर में दहशत फैला रहे। अब दिनदहाड़े कांके ब्लॉक चौक के पास जमीन जमीन कारोबारी अवधेश यादव को अपराधियों ने गोली मार दी। मिली जानकारी के अनुसार पैदल आए अपराधियों ने अवधेश को 7 गोलियां मारी हैं। गंभीर अवस्था में अवधेश यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अवधेश यादव पर हमले का आरोप उसके पूर्व पार्टनर पर लग रहा है। एसएसपी रांची ने अस्पताल में घायल अवस्था में इलाजरत अवधेश से मुलाकात की। एसएसपी ने कहा कि जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अपना काम शुरू कर दी है। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान में पुलिस जुट गई है।
राहगीर से पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल लूट फरार हुए अपराधी
अपराधियों ने दुसाहस दिखाते हुए जमीन कारोबारी अवधेश यादव को बीच सड़क पर गोली मारी। इस वारदात को दो अपराधियों ने रांची के कांके ब्लॉक चौक के पास अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव अपने एक मित्र के साथ एक जमीन विवाद के मामले को सुलझाने के लिए घर से निकले थे, जैसे ही वे कांके ब्लॉक चौक के पास पहुंचे , पहले से ही घात लगाए दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने एक-एक करके कुल 7 गोलियां अवधेश को मारी। अपराधी पैदल ही आए थे व गोलीबारी करने के बाद एक राहगीर को पिस्तौल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।
जमीन कारोबारी की स्थिति गंभीर
अपराधियों के हमले में घायल जमीन कारोबारी अवधेश यादव की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अवधेश यादव का ऑपरेशन कर अब तक पांच गोलियां निकाली जा चुकी है। जानकारी के अनुसार रांची के जगत पुरम कॉलोनी के जमीन को लेकर अवधेश यादव का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इस विवाद की वजह से अवधेश को गोली मारी गई है।