+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
Latest Hindi News

कुवैत अग्निकांड : रांची लाया गया कुवैत में मृत मोहम्मद अली हुसैन का पार्थिव शरीर

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

– मृतक के परिजन को उपायुक्त ने 5 लाख चेक सौंपा

– आज ही डोरंडा कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक कर दिया जाएगा

रांची। कुवैत में बुधवार को हुए भीषण अग्निकांड में रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले युवक अली की भी मौत हो गई थी। मृत मोहम्मद अली हुसैन का पार्थिव शरीर कुछ देर पहले ( सुबह 9 बजे) रांची एयरपोर्ट पर लाया गया। शोक संतप्त परिजनों के साथ उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। उन्होंने मोहम्मद अली हुसैन के परिजनों से बातचीत की एवं उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन आप सभी के साथ है। कुवैत के सुपर मार्केट में अली बतौर सेल्समैन का काम कर रहा था। आज यानी शनिवार को अली को डोरंडा कब्रिस्तान में दिन के 2 बजे सुपर्दे खाक कर दिया जाएगा।

5 लाख का चेक सौंपा गया

कुवैत में मृत मोहम्मद अली हुसैन के परिजनों को 5 लाख की अनुदान राशि चेक सौंपा गया। मुख्यमंत्री झारखंड अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक अनुदान योजना अंतर्गत उपायुक्त ने मृतक के भाई मोहम्मद आसिफ को चेक सौंपा।

45 भारतीयों का आएगा शव

कुवैत के मंगाफ में 12 जून को लगी भीषण आग में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर भारतीय वायुसेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट भारत आया। मृतकों में सबसे ज्यादा 23 लोग केरल के हैं। इसके बाद एयरक्राफ्ट दिल्ली आएगा। जान गंवाने वाले अन्य 22 लोगों में तमिलनाडु के 7, आंध्र प्रदेश-उत्तर प्रदेश के 3-3 और बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 1-1 लोग हैं। एक मृतक किस राज्य का है, यह सामने नहीं आया है। कुवैत के मंगाफ शहर की एक बिल्डिंग में 12 जून को लगी आग में 49 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से 48 शवों की DNA टेस्ट के जरिए पहचान की गई, जिसमें 45 भारतीय निकले, जबकि 3 फिलिपींस के हैं।

मृतक के परिजनों को 2 लाख मुआवजा

घटना को देखते हुए बुधवार को PM मोदी ने दिल्ली में हाई-लेवल मीटिंग की। बैठक में घोषणा की गई कि मरने वाले भारतीयों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं NRI बिजनेसमैन और UAE के लुलु ग्रुप के चेयरमैन ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है।

Leave a Response