+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, August 27, 2025
HealthLifeNews

ट्रैकिंग करने के दौरान खाई में गिरे बिहार गन्ना विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी जितेंद्र कुमार साह की मौत

bihar districts news | bihar latest news | bihar latest hindi news | bihar news box bharat
फाइल फोटो
Share the post

बिहार लेटेस्ट न्यूज

रांची। बिहार के गन्ना विकास विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी जितेंद्र कुमार साह की हिमाचल में ट्रैकिंग करने के दौरान मौत हो गई। ट्रैकिंग करने के दौरान वो फिललकर खाई में गिर गई। इस हादसे के बाद उनकी लाश को एनडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया। उनका पार्थिव शरीर कल पटना लाया जाएगा। बिहार से हिमाचल प्रदेश में ट्रैकिंग करने के लिए कुल 5 सदस्य आए थे। मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार अपने साथियों के साथ हिमाचल के जाखा के पास ट्रैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपना संतुलन खो दिया व खाई में गिर गई। खाई में गिरने से जितेंद्र की सर में गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हिमाचल में ट्रैकिंग करने के लिए मृत जितेंद्र के अलावा गन्ना विकास विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल, जिला सूचना विज्ञान के पदाधिकारी राम भगवान व पशुपालन विभाग के डॉ, रमेश आए थे।

कई जगहों पर हो रहा लैंडस्लाइड

हिमाचल में बारिश का कहर लोगों के जान पर पड़ आई है। हिमाचल प्रदेश के कई शहरों पर कुदरत का कहर बरपा हुआ है। शिमला, मंडी, सोलन व कुल्लू में जेत बरसात के साथ लगातार लैंडस्लाइड लोगों को डरा है। यहां हालात ऐसे हैं कि कई जगह का रास्ता बंद हो गया है। कई लोगों की जिदंगी खतरे में बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से ऐसे खतरे वालें जगहों से बचने की अपील भी की है। नदियां किनारों को तोड़कर बहने लगी है।

News Box Bharat latest news

Leave a Response