रांची। IPL 2024 के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई टीम की यह लगातार दूसरी हार है। हैदराबाद में चेन्नई की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 165 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद ने 4 विकेट गंवाकर 18.1 ओवरों में मैच जीत लिया। हैदराबाद के लिए एडिन मार्करम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 36 गेंदों में 50 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, उन्होंने 12 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके लगाए। ट्रेविस हेड ने 31 रन बनाए। चेन्नई के लिए गेंदबाजी करते हुए मोईन अली ने 2 विकेट लिए. दीपक चाहर और महीश थीक्षणा को एक-एक विकेट मिला। अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने। इससे पहले चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। शिवम दुबे ने 45 रन टीम के लिए सबसे ज्यादा बनाए। शिवम ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 2 चौके लगाए। अजिंक्य रहाणे ने 35 रनों का योगदान दिया। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 31 रन बनाए।
अबतक चौका व छक्का लगा
6 : 326
4 : 507
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुस्ताफिजुर रहमान : 7 विकेट (CSK)
मोहित शर्मा : 7 विकेट (GUJRAT)
मंयक यादव : 6 विकेट (LUCKNOW)
टॉप रन स्कोरर
विराट कोहली (BANGLORE) : 203
रियान पराग (RAJASTHAN) : 181
हेनरिक क्लासेन (HYDERABAD) : 171