+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

International Youth Day 2023: आज का युवा ही कल का भविष्य है

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

भारत मल्टी टैलेंटेड युवाओं से भरा पूरा देश है

रांची। किसी भी देश के लिए युवाओं की भागीदारी सबसे अहम होती है। पूरे दुनिया में अंतरराष्ट्रीय दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देश व दुनिया के दिग्गज सोशल मीडिया पर आकर युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं। पोस्टर में लिखे उनके विश युवाओं को प्रेरित कर रहे। ऐसे भी भारत मल्टी टैलेंटेड युवाओं से भरा पूरा देश है। आज का युवा ही कल का भविष्य है। इसलिए युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं आवश्यकताओं की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने हेतु प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार का थिम ‘युवाओं के लिए हरित कौशल: एक स्थायी दुनिया की ओर’ रखा गया है।

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास

दुनिया भर के प्रतिभाशाली एवं मेहनतकश युवाओं के सुखद भविष्य को देश के भावी कर्णधार के रूप में देखते हुए प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की स्थापना उस समय हुई, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसंबर 1999 को युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन की सिफारिश को मंजूरी दी। इसके बाद 12 अगस्त 2000 को युवाओं पर केंद्रित उत्सव को सम्पन्न होने के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। यह युवा संस्कृति और कानून से संबंधित मुद्दों के बारे में भी जागरूकता बढ़ाने और उन पर ध्यान केंद्रित करने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित दिन है।

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य

दुनिया भर में यह खास दिवस युवाओं के लिए सेलिब्रेट किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य उनके दैनिक जीवन में आने वाली तमाम तरह की चुनौतियों, परेशानियों और मुद्दों को देखना, सुनना, समझना और उसे हर संभव दूर करने का प्रयास करना है, क्योंकि यही युवा आने वाले कल के कर्णधार हैं। यह दिवस उन समस्याओं और चुनौतियों पर गहन विचार का दिन है, जहां दो पीढ़ियों के बीच मतैक्य प्रभावित हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा समाज को आगे बढ़ाने के लिए तमाम तरह की चुनौतियों का हल निकालना है। इस अवसर पर सतत विकास लक्ष्यों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है, ताकि युवा वर्ग अपने रोजमर्रा के जीवन में रोजगार, काम एवं व्यवसाय जैसी जरूरी कौशल के साथ, समाज, देश और संपूर्ण विश्व के विकास में अग्रिम भूमिका निभाए. इस दिवस का एक मकसद युवाओं को स्वयं का महत्व समझाना और उनके मुद्दों पर जरूरी वार्ता कर उसे दूर करना है।

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस सेलिब्रेशन

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं एवं क्लबों आदि में  अधिकारियों, द्वारा इस दिवस को शानदार बनाने के लिए सांस्कृतिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया जाता है। संबंधित अधिकारी युवाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए वर्कशॉप, मीटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्पोर्ट्स, मंचन एवं डिबेट्स आदि आयोजित करते हैं। प्रतिभाशाली युवाओं को उनके विशिष्ठ योगदान के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। बहुत सी जगहों पर युवावर्ग स्वयं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिसमें उत्साहित युवक स्वयं कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। महानगरों की बड़ी-बड़ी सोसायटियों में भी युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हैं।

Leave a Response