रात 8 बजे से खेला जाएगा मैच
रांची। T20 WORLD CUP 2024 में अपना पहला मैच अमेरिका जैसी कमजोर टीम से हारने के बाद पाकिस्तान रविवार को मजबूत टीम भारत से खेलने न्यूयॉर्क में खेलने उतरेगा। इस मैच में पूरी तरह से प्रेशर पाकिस्तान टीम पर होगी। वहीं, टीम इंडिया जीत के साथ आगाज करने के बाद पाकिस्तान को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। ग्रुप-ए का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में, भारत ने न्यूयॉर्क में अपने शुरुआती ग्रुप ए मैच में आयरलैंड को आसानी से आठ विकेट से हराया था, जबकि बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान को डलास में सुपर ओवर में यूएसए से करारी हार का सामना करना पड़ा था। मैच के ऐसे परिणाम ने पाकिस्तान पर रविवार का मैच जीतने की जिम्मेदारी डाल दी है क्योंकि उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वियों से हार से सुपर 8 में आगे बढ़ने में मुश्किल हो सकती है।
T-20 में हेड टू हेड
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला T20 फॉर्मेट में 12 बार खेला गया है। टीम इंडिया ने 8 बार व पाकिस्तान ने सिर्फ 3 बार जीत का स्वाद चखा है। एक मैच टाई टाई हुआ। इन 12 मैचों में से सात पिछले कुछ वर्षों में T20 विश्व कप में हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका में 2007 T20 विश्व कप में दोनों प्रतिद्वंद्वियों की पहली भिड़ंत टाई पर समाप्त हुई और भारत ने आखिर में बाउल आउट जीत लिया था। भारत ने अन्य छह मैचों में से पांच में सीधे जीत हासिल की है। T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भारत पर एकमात्र जीत दुबई में खेले गए 2021 T20 वर्ल्ड कप में आई थी। पिछली बार दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में T20 विश्व कप 2022 में आमने-सामने थी, तब भारत ने मेलबर्न में जीत दर्ज की थी।
दोनों की संभावित टीम
India (probable): 1 Rohit Sharma (capt), 2 Virat Kohli, 3 Rishabh Pant (wk), 4 Suryakumar Yadav, 5 Shivam Dube, 6 Hardik Pandya, 7 Ravindra Jadeja, 8 Axar Patel, 9 Jasprit Bumrah, 10 Arshdeep Singh, 11 Mohammed Siraj.
Pakistan (probable): 1 Mohammed Rizwan (wk), 2 Babar Azam (capt), 3 Usman Khan, 4 Fakhar Zaman, 5 Shadab Khan, 6 Iftikhar Ahmed, 7 Imad Wasim, 8 Shaheen Shah Afridi, 9 Naseem Shah, 10 Mohammad Amir, 11 Haris Rauf.