रांची हिंसा मामला में पुलिस ने डोरंडा-हिंदपीढ़ी इलाके के 40 आरोपियों का कोर्ट से वारंट की मांग की


झारखंड लेटेस्ट न्यूज
रांची। राजधानी में पिछले वर्ष 10 जून 2022 को हुई हिंसा में 40 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने सिविल कोर्ट कोर्ट से वारंट की मांग की है। पुलिस ने वारंट के लिए दिए गए प्रार्थना में कहा है कि अभियुक्तों के खिलाफ केस सत्य (ट्रू) पाया गया है। कांड के अनुसंधान के क्रम में सभी प्राथमिकी और अप्राथमिकी अभियुक्तों को धारा-41 (ए) के तहत 3-3 नोटिस भेजा जा चुका है। लेकिन सभी गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने जिन आरोपियों का वारंट मांगा है। बता दें कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में 10 जुलाई को सुनवाई होनी है। जिसमें सरकार को जवाब दाखिल करना है।
इनका वांरट मांगा गया
मो. बिलाल, मो. आरिफ खान उर्फ रिंकु, मो. शकील उर्फ कारू, मो. मुन्ना उर्फ मो. मोजाहिद, मो. शदाब उर्फ लाला, मो. मोनू , मो. आमीर वसीम, मो. आयुब राजा खान उर्फ राजा खान, मो. समीम उर्फ सन्नी, मो. शमीम गद्दी, मो. साहिल उर्फ राधे राजु, मो. महताब आलम, मो. गुफरान, मो. फहीम खान उर्फ मुन्ना, मो. हैदर अली, मो. कमालुद्दीन उर्फ विक्की, मो. मेराज गद्दी उर्फ मेराज आबिदी, मो. नियाज, मो. जलील, मो. तौहिद मंसूरी उर्फ गोल्डेन, मो. फैजान, मो. सबीर आलम उर्फ सोनु, मो. अमन मसुरी, सुलेमान सिद्दिकी, मो. शहनवाज आलम उर्फ सोनु, मो. सज्जाद उर्फ बबलू, मो. शाहिद अख्तर उर्फ टिकलू, मो. संजर खान, मो. दानिश उर्फ बॉबी, मो. दानिश अख्तर, मो. अबु अजिमुशान उर्फ मो. अजीम, मो. शद्दाब आलम व अन्य के नाम गिरफ्तारी वारंट में शामिल हैं।
- वीर सावरकर अपमान मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत | अदालत द्वारा जारी किए गए समन पर रोक लगा दी
- बड़ा एक्शन : पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आसिफ के घर को उड़ाया गया | आदिल के घर पर चला बुलडोजर
- आतंकवाद के बीच भारत ने सिंधु जल संधि पर लगाई रोक | पाकिस्तान को भेजा नोटिस
- रांची पुलिस की नशा विरोधी बड़ी मुहिम : डेढ़ साल में 300+ गिरफ्तार | 32 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त
- झारखंड में भीषण गर्मी : स्कूल टाइमिंग में बदलाव | 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी कक्षाएं