श्रावण माह में पहाड़ी मंदिर का द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए 3.30 बजे से खुल जाएगा
झारखंड लेटेस्ट न्यूज
रांची। उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राहुल कुमार सिन्हा द्वारा श्रावण माह 2023 के सफल संचालन एवं अन्य मुद्दों के संबंध में बैठक करते हुए कहा कि यह श्रावण माह बहुत पवित्र और पावन महीना हैं। इसे अच्छे से संचालन करना जिससे भक्तों को कोई परेशानी ना हो वह अपने आराध्य देव की पूजा पूरी श्रद्धा भक्ति से कर पाए। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी और पहाड़ी मंदिर से जुड़े सभी सदस्यों की भूमिका काफी अहम होगी। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी पूजा के उपरान्त 3.30 पूर्वाहन में आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का द्वारा खोला जाना चाहिए। पहाड़ी मंदिर परिसर में अवस्थित सभी मंदिर में अरघा सिस्टम से जलाभिषेक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। ताकि ज्यादा से ज्यादा भक्त जल अर्पित कर सकें।प्रत्येक सोमवार को मंदिर की पुष्प से सजावट किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जलार्पण हेतु 1000 लोटा खरीदने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, पुलिस अधीक्षक र (ग्रामीण), नौशाद आलम , पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) हारीस बिन जमां, पुलिस अधीक्षक (शहर), सुधांशु जैन, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) दीपक कुमार दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), राजेश्वर नाथ आलोक एवं पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य, सुशील कुमार, सुनील माथुर, मदनपाल पारिख, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार एवं संबंधित सभी पदाधिकारी शामिल हुए।
डीसी ने ये कहा…..
- टेन्ट हाऊस से टेन्ट , कुर्सी , दरी , टेबल , बैरेकेटिंग आदि लगाने का निर्देश दिया।
- मंदिर परिसर के बाहर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बैरेकेटिंग लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
- खोया पाया एवं अन्य सूचना देने हेतु साउण्ड सिस्टम लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
- विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था नगर निगम, चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति एवं अग्निशामक हेतु संबंधित विभाग को अनुरोध पत्र भेजने का निर्देश देते हुए इसे सुनिश्चित कराने को कहा।
- पहाड़ी मंदिर एवं परिसर में निर्बाध प्रकाश व्यवस्था हेतु जेनरेटर मरम्मति, डीजल, ट्यूब लाईट, बल्ब , तार आदि क्रय किए जाने से संबंधित कार्य करने का निर्देश दिया।
- पुलिस बल/ चिकित्सा दल / वोलिएन्टर/पाहन/ समिति के सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
- आवश्यकतानुसार पानी की पाईप लाईन एवं नल की मरम्मति करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
- पहाड़ी परिसर में लगे सेड की मरम्मति आवश्यकता अनुसार करने का निर्देश दिया।
- आम श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु समय सारणी लगाने का निर्देश दिया।
- मुख्य मंदिर में चांदी का एवं महाकाल में पीतल का अरघा की मरम्मति करने एवं नाग मंदिर का मरम्मति करना दूर्गा मंदिर की मरम्मति आवश्यकता अनुसार कराने का निर्देश दिया।
- उपयोग में नहीं होने वाले लोहा/ छड़ की निलामी कराने के लिए मंदिर कमिटी को बोला गया।
- मुख्य मंदिर के समीप टुटे हुए पीलर का निर्माण करने का निर्देश दिया गया।
- पहाडी परिसर से अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
- आम श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु मुख्य द्वार से पीछे चढ़ने वाले सीढी तक चेकर्स लगाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
- अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित शौचालय के चारो तरफ चहारदिवारी निर्माण एवं मोटर रूम के चारो तरफ चहारदिवारी निर्माण हेतु मेकॉन से होने वालें अनुमानित खर्च का इस्टीमेट बना कर प्रस्ताव देने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
- मंदिर के आस-पास असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर संबंधित थाना को लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया।