रांची। तीन माह पूर्व सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में पूर्व पार्षद ओम प्रकाश मंडल पर गोली चलाने वाले तीन अपराधियों रातू रोड के इंद्रपुरी के रहने वाले मदन कुमार उर्फ सोनू, आर्यपुरी के रहने वाले सिंटू जायसवाल व गाड़ीखाना चौक के पास रहने वाले सरताज शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार, गोली व चरस भी बरामद किए। बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अपराधकर्मी दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से चरस लेकर रांची आ रहे हैं। इसके बाद सिटी एसपी के नियंत्रण में डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को पहाड़ी मंदिर के पीछे मैदान के पास होने की सूचना मिली। इसके बाद छापामारी दल के द्वारा 2 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। इसके बाद तलाशी में प्लास्टिक में बंधा हुआ चरस मिला। नाम पूछने पर एक ने मदन कुमार उर्फ सोनू व दूसरे ने सिंटू जायसवाल बताया।
चरस लाने फ्लाइट से जाते थे दिल्ली, आते थे ट्रेन से
पूछताछ के दौरान बताया कि चरस लाने के लिए फ्लाइट से दिल्ली जाते थे और चरस लेकर राजधानी ट्रेन से रांची आते थी। इसके बाद रांची के विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री कर देते थे। सख्ती के साथ पूछताछ करने के बाद अपराधियों ने बताया कि तीन माह पूर्व पूर्व पार्षद ओम प्रकाश मंडल के साथ मरपीट कर गोली चलाई थी। बाद में दोनों अपराधी कोर्ट में समर्पण कर जेल चले गए थे। जून में जमानत मिलने के बाद बाहर आए। लेकिन इस घटना में प्रयुक्त पिस्टल अभी भी इन दोनों के पास है। पुलिस ने एक पिस्टल मदन के घर से बरामद किया। साथ ही सिंटू के घर से जिंदा गोली बरामद की गई। इसके बाद दोनों अपराधियों ने बताया कि एक पिस्टल सरताज शाह के पास है। इसके बाद गाड़ीखाना चौक के पास रहने वाले सरताज के घर छापेमारी कर पिस्टल बरामद की गई। तीनों ने पुलिस को बताया कि पार्षद पर फायरिंग करने के बाद पिस्टल अपने पास ही रखी थी।