अवैध खनन मामल: ईडी दाहू यादव के बेटे राहुल यादव के नाम की अचल संपत्ति भी जब्त करने की तैयारी में
रांची। संथाल में 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही एक और बड़ी कार्रवाई की तैयारी करने जा रही है। ईडी खनन मामले में फरार आरोपी दाहू यादव की संपत्ति जब्त करने के बाद उसके बेटे राहुल यादव के नाम की अचल संपत्ति भी जब्त करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज में एक होटल राहुल यादव के नाम पर है। ईडी ने उनके नाम पर मौजूद संपत्तियों की पूरी जानकारी जुटा ली है। अगर दोनों ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो ईडी उनकी बाकी सभी अचल संपत्तियों को भी जब्त कर लेगी। ईडी ने इससे पहले अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू के पिता पशुपति यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पशुपति पर दायर चार्जशीट में ईडी ने खुलासा किया था कि पशुपति यादव ने दाहू के अवैध पत्थर खनन, अवैध परिवहन से आने वाली काली कमाई के बारे में पूरी जानकारी दी थी।
दाहू 1 साल से फरार है
ईडी ने इससे पहले अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था। दाहू यादव पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है। दाहू यादव पिछले साल 18 जुलाई से फरार है, वह आखिरी बार 18 जुलाई को ईडी के सामने पेश हुए थे। इसके बाद वह कभी ईडी के सामने नहीं गए।
विष्णु अग्रवाल की पत्नी से 26 को होगी पूछताछ
रांची में जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने विष्णु अग्रवाल की पत्नी अनुश्री अग्रवाल को भी तलब किया है। अनुश्री को 26 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी यह जानने की कोशिश करेगी कि चेशायर होम रोड पर एक एकड़ जमीन के लिए उन्होंने कहां से रुपये दिये. इसमें किसने सहयोग किया।
दाहू यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका
साहिबगंज में एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में आरोपी दाहू यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाहू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की थी, जिसे आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अदालत ने दाहू यादव की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने दाहू यादव को ED कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया है।