रांची। मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है। हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया है। हेमंत की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में 28 मई यानी मंगलवार को सुनवाई होगी। जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। बड़गाईं अंचल की 8.86 एकड़ जमीन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में हेमंत सोरेन 31 जनवरी 2024 से जेल में बंद हैं। ईडी उन्हें 14 दिनों का रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। जमानत के लिए वे पहले ईडी कोर्ट गए थे। वहां से उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. इसके बाद वे हाईकोर्ट पहुंचे हैं। प्रार्थी हेमंत सोरन ने अपनी याचिका में कहा है कि ईडी द्वारा उनके खिलाफ जमीन कब्जे का जो आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह से झूठ पर आधारित है। 8.86 एकड़ जमीन भुईंहरी प्रकृति की जमीन है, उस जमीन को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। जमीन का मालिकाना अधिकार भी उनके पास नहीं है और न ही जमीन के किसी दस्तावेज में उनका नाम है। इस मामले में हेमंत सोरेन सहित 11 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है।
add a comment