

रांची। झारखंड के पूर्व खेल मंत्री व चंदनकियारी से विधायक व अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी भाजपा के विधायक दल के नेता बनाए गए। वहीं, मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को विधानसभा में पार्टी का सचेतक घोषित किया गया। झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसकी घोषणा की। बाबूलाल मरांडी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाये जाने के बाद से भाजपा विधायक दल के नेता को लेकर पार्टी के अंदर नेता की तलाश की जा रही थी। पिछले ढाई माह से यह मामला केंद्रीय नेतृत्व के पास विचाराधीन था। बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे पूरी शिद्दत के साथ पूरा करेंगे। बीजेपी में शामिल होने के बाद बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद विधानसभा में पत्र लिखकर इन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाने का आग्रह किया गया था, लेकिन विधानसभा में दल बदल का मामला विचाराधीन होने की वजह से उन्हें नेता प्रतिपक्ष की मान्यता प्रदान नहीं की जा रही थी। लगभग दो वर्ष तक विधानसभा में यह मामला विचाराधीन रहने के बाद जुलाई 2023 को बाबूलाल मरांडी को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया।