+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Monday, August 25, 2025
News

डोरंडा थाना में विधायक सरयू राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड में पूर्व मंत्री व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के खिलाफ डोरंडा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आवेदन पर यह कार्रवाई की गई है। विधायक पर विभाग से दस्तावेज गायब कराने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई तरह के विवादों में सरयू राय का नाम आ चुका है। जून महीने में स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव ने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग से गलत ढंग से दस्तावेज लेने तथा इससे ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन होने के मामले में डोरंडा थाने में सरयू राय के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी में छेड़छाड़ की गई थी। इसमें अभियुक्त के रूप में व्हाइटनर लगाकर सरयू राय का नाम हटाकर उसपर अन्य कर्मी लिखा गया। उनके अनुसार, बाद में स्वयं अनुसंधान अधिकारी ने कोर्ट में आवेदन देकर सरयू राय का नाम जोड़ने का अनुरोध किया था।

Leave a Response