+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
News

डुमरी उपचुनाव को I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी ने 17153 वोट से जीता

Share the post

रांची। डुमरी उपचुनाव के दंगल का आखिरकार फैसला आ गया। इस मुकाबले में मंत्री बेबी देवी ने 17154 वोटों से जीत दर्ज की है। लगातार पांचवीं बार जेएमएम ने डुमरी में जीत हासिल की। मंत्री बेबी देवी ने अपने पति दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की परंपरा का निर्वहन किया, उन्होंने कांटे के मुकाबले में आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को हराया। बेबी देवी को 100317 वोट मिले, जबकि यशोदा देवी को 83163 वोट पड़े। इसके साथ ही राज्य में हुए छठे उपचुनाव में जेएमएम ने जीत दर्ज की है। इस जीत से राज्य में इंडिया गठबंधन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। जीत के बाद बेबी देवी ने कहा यह जनता की जीत है। मैं उनके ( पूर्व विधायक जगरनाथ महतो) के सारे अधूरे काम को पूरा करूंगी।

24 वां राउंड

जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी: 100317

एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी: 83163

Leave a Response