

रांची। महाराष्ट्र के बीड जिले व उस्मानाबाद में कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है। हिंसक आंदोलन को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है। बीड कलेक्टर दीपा मुधोल मुंडे, बीड जिला मुख्यालय और सभी तालुका मुख्यालयों से 5 किलोमीटर तक अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कर्फ्यू लगा है। कलेक्टर दीपा मुधोल मुंडे ने जनता से अपील की है कि इस दौरान वह सड़कों पर नहीं निकले। बीड में कई जगहों पर मराठा आंदोलनकारियों ने आगजनी की है। मराठा आंदोलनकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भी आग लगा दी। बीड की कृषि उत्पादन बाजार समिति की एक दमकल गाड़ी में उस समय आग लग गई, जब वह बीड विधानसभा के विधायक संदीप क्षीरसागर के आवास पर लगी आग को बुझाने के लिए बीड के अंबिका चौक से जा रही थी।
add a comment