

रांची! असम में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को असम पुलिस ने रोक दिया है. मंगलवार को असम पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर यात्रा को गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोका. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और बैरिकेडिंग तोड़ दी. इस दौरान राहुल गांधी भी वहीं मौजूद थे और वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ललकारते नजर आए. राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए और कहा कि वह सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. वहीं, असम सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि जाम की स्थिति से बचने के लिए यात्रा को शहर में नहीं जाने दिया जाएगा. इस पर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि राहुल गांधी के खिलाफ भीड़ को उकसाने का केस दर्ज करें. मंगलवार को खानापारा में गुवाहाटी चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई और ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया गया. कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा, अवरोधकों को तोड़कर हमने जीत हासिल की है. असम में यह यात्रा गुरुवार तक रहेगी.
हिमंत पर जमकर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपनी बस पर सवार होकर कहा, मैं यहां खड़े पुलिस अफसरों से कहना चाहता हूं कि हम जानते हैं, आपको जो ऑडर मिला है, आपने वो काम किया लेकिन आप एक बात याद रखिए, असम में न्याय होना चाहिए क्योंकि असम के मुख्यमंत्री यहां 24 घंटे चोरी कर रहे हैं. वह सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. राहुल गांधी के भाषण के दौरान भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच संघर्ष जारी रहा. स्थिति संभालने के लिए असम पुलिस ने बल प्रयोग भी किया. दरअसल, कांग्रेस का कहना है कि इसी रास्ते पर बीजेपी ने रोडशो किया, बजरंग दल ने रैली निकाली लेकिन किसी को नहीं रोका गया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जब राहुल गांधी का काफिला हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ यहां पहुंचा तो उसे रोक लिया गया. पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया फिर खुद ही बैरिकेडिंग हटाने लगे. इसी के चलते पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ.