+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsCrimeNews

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा जिले के सिमरिया डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीआरडी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, डीएसपी प्रदीप कुमार के आचरण और कार्यों से पुलिस की गरिमा एवं छवि को नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते यह कदम उठाया गया। मामले की जानकारी के अनुसार, प्रदीप कुमार पर एक महिला के साथ अनुचित संबंध रखने का आरोप लगा। जब महिला के पति को इसकी भनक लगी, तो उसने प्रदीप को समझाने की कोशिश की, मगर बात नहीं बन पाई। इसके बाद पति ने पुलिस मुख्यालय को शिकायत भेजकर जांच और कार्रवाई की मांग की। पुलिस की जांच में प्रदीप कुमार के दोषी पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने उनके निलंबन को मंजूरी दी।

युवक ने लगाए थे गंभीर आरोप

इस पूरे मामले की शुरुआत उस समय हुई, जब बिहार के औरंगाबाद जिले के एक युवक ने एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। युवक का कहना था कि डीएसपी ने उसकी पत्नी से नजदीकी संबंध बनाए थे और रात-रातभर उसे फोन पर बात करने के लिए मजबूर करते थे। युवक द्वारा विरोध किए जाने पर, डीएसपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। युवक ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस मुख्यालय से की थी। सरकार ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय टीम गठित की। गौरतलब है कि यह घटना उस समय की है जब प्रदीप कुमार रांची एटीएस में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे। वर्तमान में वे चतरा जिले के सिमरिया एसडीपीओ के रूप में कार्यरत थे। विवादित आचरण के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Leave a Response