+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, August 26, 2025
CrimeLatest Hindi News

डोरंडा पत्थर रोड मारपीट मामले में चुन्नू मिश्रा को जेल भेजा गया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

23.5.25 : 20 मई को डोरंडा के मनीटोला पत्थर रोड में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद शुक्रवार को डोरंडा पत्थर रोड के चुन्नू मिश्रा को जेल भेज दिया गया। इस मामले में पहले तीन लोगों को जेल भेजा जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चुन्नू मिश्रा को गुरुवार को ही उसके घर से अरेस्ट कर डोरंडा थाना लाया गया था। इसके बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। बता दें कि गुरुवार को एक पक्ष के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मिलकर डोरंडा थानेदार के खिलाफ शिकायत की थी। आरोप लगाया गया था कि थानेदार एक पक्षीय कार्रवाई कर रहीं है। उन्होंने सिर्फ एक पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके बाद मंत्री ने रांची के डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से फोन पर बात कर डोरंडा थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। मंत्री ने कहा था कि गलती दोनों ओर से हुई है, ऐसे में सभी आरोपियों को जेल भेजें।

क्या है पूरा मामला

डोरंडा के कुछ युवा चार पहिया वाहन से पत्थर रोड से गुजर रहे थे, सड़क पर ड्रम रखा हुआ था। इस दौरान गाड़ी के चालक ने ड्रम को धक्का मारते हुए खटाल की दीवार में टक्कर मार दिया। इसको लेकर कार सवार और खटाल संचालकों के बीच पहले बकझक और फिर धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद हंगामा हुआ। दोनों ओर से कई लोग घायल हुए। जानकारी के बाद सिटी डीएसपी केवी रमण, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, जगन्नाथपुर, धुर्वा, डोरंडा, पुंदाग, एयरपोर्ट, कोतवाली, चुटिया समेत कई थानों के प्रभारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। हालांकि असामाजिक तत्वों ने मामले को कुछ और ही रंग देने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता और अमन पसंद लोगों की पहल से मामला शांत कराया गया था। दोनों पक्षों की ओर से डोरंडा थाना में आवेदन दिया गया था।

Leave a Response