+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Sport

पहली बार रांची में 20 जून से सीएए महिला फुटबॉल लीग

Share the post

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक एसोसिएशन (सीएए ) की ओर से रांची में पहली बार महिला फुटबॉल लीग का आयोजन कराया जा रहा है। सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि इसकी शुरुआत होटवार के खेलगांव में 20 जून 2024 से शुरू होगी। इस लीग में वही टीम भाग ले सकती है जो एआईएफएफ से रजिस्टर्ड हो व खिलाड़ियों का सीआरएस कराया हुआ हो। लीग में भाग लेने के लिए टीम अनवरुल हक़ (8789838557) व सोमनाथ सिंह (6206965414) से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Response