रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल में स्वर्णरेखा एफसी टाटीसिल्वे व नव झारखंड बहु बाजार की टीम ने बड़ी जीत दर्ज की। होटवार के खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में एकंबा ने रोमांचक मुकाबले में मोरहाबादी एक्सप्रेस को 1-0 से हराया। 72वें मिनट में शाहिद अंसारी ने एकमात्र गोल किया। वहीं, स्वर्णरेखा ने अमर भारती को 5-1 के बड़े अंतर से हराया। स्वर्णरेखा की ओर से 9वें मिनट में अजय मुंडा, 32वें मिनट में मुकेश महली, 40वें मिनट में रामेश्वर, 46वें मिनट में शिवेश्वर लोहरा व 65वें मिनट में रामेश्वर ने गोल दागा। वहीं, अमर भारती की तरफ से 14वें मिनट में अबु रेहान ने गोल मारा। उधर स्टेडियम ग्राउंड में पहला मुकाबला अरगोड़ा व दुबलिया का 1-1 पर ड्रा समाप्त हुआ। अरगोड़ा की ओर से 36वें मिनट में नितेश व 55वें मिनट के अमित ने में दुबलिया के लिए मारा। दूसरे मैच में बहु बाजार ने आरएफए को आसानी से 3-0 से पराजित किया। 53वें मिनट में जय टोप्पो व 60वें व 71वें मिनट में नेल्सन बारला ने गोल दागा।
14 मई 2024 का मैच
स्टेडियम ग्राउंड : राजा स्पोर्ट्स बनाम आदर्श स्पोर्ट्स (2.30 बजे से) नामकुम बनाम इरबा (3.45 बजे से)
प्रैक्टिस ग्राउंड : होटवार बनाम कांके (2.30 बजे से), ब्लैक टाइगर बनाम जेएसए (3.45 बजे से)