+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
Latest Hindi NewsNews

बिग ब्रेकिंग : झारखंड में ईडी की रेड | करोड़ो मिले

Share the post

रांची। ईडी ने फिर झारखंड के कई जगहों पर रेड मारी है। 9 जगहों पर रेड मारी गई है। इनमें इंजीनियर व नेता शामिल है। मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी पीए के नौकर के घर से करोड़ों कैश मिला है। नोटों की गिनती जारी है। मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने भारी नकदी जब्त की है. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक 40 करोड़ रुपये के कैश बरामदगी का अनुमान है. घर से नोटों को नोट ले जाने के लिए और 6 बड़ा बक्सा मंगाया गया, अबतक 12 बक्सा मंगाया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई है. केंद्रीय एजेंसी रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. नोटो की गड्डियों का ढेर लगा हुआ है, जिसे देखकर अधिकारी भी चकरा गए हैं, जिन्हें गिनने के लिए मशीनें मंगवाई गई हैं. ईडी के अधिकारियों की ओर से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में किस तरह से नोटों को रखा गया था. बैग, सूटकेस और पॉलिथीन में भरकर नोटों की गड्डियां रखी गई थीं.

Leave a Response