रांची। बुधवार अहले सुबह में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी लखनऊ से लौट रहे थे, तभी तड़के करीब 4 बजे हादसे का शिकार हो गए। इन सभी की पहचान हो गई है। सभी डॉक्टर लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार रात वे कार से सैफई के लिए लौट रहे थे। कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सभी हादसे का शिकार हो गए। मौके पर ही 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। जिन डॉक्टरों की मौत हुई है, उनमें डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ.नरदेव की पहचान हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। यूनिवर्सिटी को भी खबर दी गई। सभी डॉक्टर स्कार्पियो से वापस सैफई के लिए निकले थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 196 पर अचानक कार बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए आगरा से लखनऊ वाली साइड में जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गए। हादसे की वजह तेज गति और चालक को अचानक आई झपकी बता रहे हैं l बताया जा रहा है कि कार की गति इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर टूट गया और कार दूसरी ओर चली गई। कार के परखचे उड़ने के साथ ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया।
add a comment