+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, July 19, 2025
News

Asian Games 2023: शूट‍िंंग में भारत को एक गोल्ड और एक सिल्वर

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। चीन के हांगझोऊ में एशियाई खेलों की महिला 25 मीटर पिस्टल प्रतिस्‍पर्धा में भारतीय टीम ने बुधवार को स्वर्ण पदक जीता। वहीं, 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन महिला टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की मजबूत तिकड़ी ने सटीक निशाना लगाते हुये रैपिड राउंड के बाद कुल 1,759 का स्कोर बनाया और चीन तथा दक्षिण कोरिया को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। चौथे दिन की शुरुआत स‍िल्वर मेडल से हुई। सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक की तिकड़ी 50 मीटर राइफल 3-पी टीम स्पर्धा में दूसरे स्‍थान पर रही। चीन ने स्वर्ण पदक जीता जबकि कोरिया गणराज्य को कांस्य पदक मिला। इससे पहले, सिफ्त ने कुल 594 अंक हासिल कर व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल किया था, जबकि आशी ने छठे स्थान पर रहकर महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत ने अबतक 4 गोल्ड, 5 सिल्वर व 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

Leave a Response