+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
NewsSport

एशियन चैंपियंस हॉकी: भारत की बड़ी जीत | पाकिस्तान व जापान हारा

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। चेन्नई में एशियन चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी के अपने शुरुआती मुकाबले में मेजबान भारत ने चीन को 7-2 के बड़े अंतर से हराकर शानदार आगाज किया। पूरे खेल के दौरान भारतीय खिलाड़ी हावी रहे। भारक के लिए हरमनप्रीत सिंह (5, 8) व वरुण कुमार (19, 30), सुखजीत सिंह (15), आकाश दीप (16), मनदीप सिंह (41) ने एक-एक गोल किए। चीन की ओर से वेनहुई (18) व गावो (25) एक-एक गोलकर हार का अंतर कम किए। खेले गए अन्य मुकाबले में कोरिया ने जापान को 2-1 से व मलेशिया ने पाकिस्तान को 3-1 से पराजित किया। इस टूर्नामेंट के 7वें एडिशन में इस बार 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के मैच चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। 2007 के बाद से इस स्टेडियम में होने वाला यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है। मेजबान भारत 9 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगा।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में हिस्सा ले रही टीमें

1. चीन
2. भारत
3. जापान
4. कोरिया
5. मलेशिया
6. पाकिस्तान

किस फॉर्मेट में खेली जा रही है एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के 7वें एडिशन में 6 टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। लीग स्टेज में 15 मैच खेले जाएंगे। 15 मैचों के बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। दोनों सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें 12 अगस्त को फाइनल में भिड़ेंगी। सबसे नीचे रहने वाली टीमें 5वें और छठे पायदान के लिए प्लेऑफ खेलेंगी। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें तीसरे और चौथे स्थान के लिए प्लेऑफ खेलेंगी।

Leave a Response