एक युवती की भी जान गई
रांची। जमशेदपुर के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर कांदरबेड़ा के पास दो ट्रकों को टक्कर मारकर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई, जिसमें भाजपा नेता बास्को बेसरा के छोटे पुत्र अनमोल बेसरा (28) व युवती अनन्या वर्मा (25) की मौत हो गई। जबकि एक युवक युवराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवराज सिंह का इलाज टीएमएच में चल रहा है। वह मानगो डिमना रोड का निवासी है। युवती अनन्या डिमना के वसुंधरा एस्टेट की रहने वाली थी। वहीं, अनमोल मानगो में रहता है। शुक्रवार शाम छह बजे तीनों स्कॉर्पियो से जमशेदपुर की तरफ जा रहे थे, कांदरबेड़ा स्थित रघुनाथ मुर्मू चौक के पास स्कॉर्पियो 907 वैन को टक्कर मारती हुई डिवाइडर से टकराकर दूसरे लेन में खड़े ट्रेलर से जा टकराई। घटना में स्कॉर्पियो सवार अनमोल बेसरा समेत तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और दब गए। सूचना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस ने हाइड्रा और क्रेन की मदद से सभी को बाहर निकाला। चांडिल प्रभारी दिनेश ठाकुर ने तीनों घायलों को तत्काल जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां मानगो शंकोसाई के रोड नंबर-3 निवासी अनमोल बेसरा को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, वसुंधरा एस्टेट की अनन्या वर्मा की टीएमएच में मौत हो गई। डिमना निवासी युवराज सिंह का टीएमएच में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर घटना की सूचना मिलने पर झामुमो नेता और पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, भाजपा नेता रमेश हांसदा एमजीएम अस्पताल पहुंचे। अनन्या को एमजीएम से जब टीएमएच ले जाया गया तो उसकी हल्की सांस चल रही थी। टीएमएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।